पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में एक बीजेपी नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. शनिवार को बीजेपी नेता गणपति मोहता की झारग्राम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मोहता एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपनी मोटर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे कि तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनपर हमला बोल दिया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गणपति मोहता की मौके पर ही मौत हो गई.