भारी बारिश व खराब दृश्यता के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर सोमवार को उड़ानों का परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा, जबकि शहर व तटवर्ती कोंकण क्षेत्र को 'रेल अलर्ट' पर रखा गया है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दृश्यता में उतार-चढ़ाव होने के कारण सुबह 9.31 बजे तक कम से कम 20 मिनट उड़ानों के परिचालन संबंधी कोई गतिविधि नहीं हुई. हालांकि, कोई उड़ान रद्द नहीं की गई लेकिन कम से कम तीन उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया. पांच उड़ानों की लैंडिंग में 30 से 45 मिनट की देर हुई.एक विशेष बुलेटिन में आईएमडी ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मुंबई व उत्तर कोंकण को 'रेड अलर्ट' पर रखा है.