महाराष्ट्र में आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र के रत्नागिरि में स्थित तवरे डैम टूट गया, जिस वजह से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में करीब 22 से 24 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, स्वयंसेवक सहित रेस्क्यू टीम पहुंच गई है, जहां राहत कार्य जारी है. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें http://13.126.50.22/videocms/ns-edit-upload-video.php?vodid=20388&ch_url=newsstate