जिंदा इंसान को जब मुर्दा साबित कर दिया जाएं, तो उस इंसान की स्थिति क्या होती है? यह हम सिर्फ सोच सकते हैं, लेकिन जिसने इस हकीकत को जिया है, उसके लिए ख़ुद को ज़िंदा साबित करना कितना बड़ा मसला बन जाता है, यह दास्तां हम आपको दिखाते हैं अपनी इस ख़ास रिपोर्ट में। देखिए जिंदा लोगों को मुर्दा बनाने का यह खेल। न्यूज़ नेशन की ख़ास रिपोर्ट, मुर्दे ज़िंदा है।