चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने के मामले में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों को पहले पुलिस ने समन भेजा था लेकिन इसके बावजूद पेश न होने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार कर थी।
बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेटे विकास बराला पर लगे सभी आरोपो की निष्पक्ष जांच का आश्वाशन देते हुए कहा,वर्णिका कुंडू मेरी भी बेटी और अगर मेरे बेटे पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उसे भी सजा होगी जितनी की एक आरोपी को होनी चाहिए।