गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी और इंसेफलाइटिस के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में चीफ सेक्रटरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंप दी है। चीफ सेक्रटरी की ओर से मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी ने बीआरडी अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल आर.के. मिश्रा समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया है।