मुज़फ्फरनगर के खतौली में ट्रेन हादसे के बाद शाहजहांपुर में रविवार को ट्रेन हादसा देखने को मिला है। जहां चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रोजा इलाके के पडरा सिकन्दरपुर गांव की है। जहां मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह ट्रक और ट्रेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।