इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के टीआई संतोष यादव के पॉजिटिव निकलने के बाद अब क्षेत्र में नए टीआई की पोस्टिंग कर दी है। वहीं इलाके के नए टीआई का पुलिस टीम और रहवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को टीआई कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद थाने के पूरे स्टाफ को क्वरैंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले खबर आई थी, कि टीआई संतोष यादव अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, लेकिन पूर्व पार्षद ने स्पष्ट किया है कि गलत खबरें चल रही थी, संतोष अभी अस्पताल में ही है।