MP सरकार के कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री और नदी नियास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे है. रेत खदानों में छापेमारी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे है. बाबा ने दावा किया है कि अभी तक अवैध उत्खनन में 35 फीसदी की कमी आई है.
#ComputerBaba #IllegalSandMines #Raid