पर्यटकों के लिए चमोली में 1 जून से फूलों की घाटी खोली जाएगी. 2019 में 17 हजार 424 पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया था. समुद्र तल से लगभग 12 हजार 995 की ऊंचाई पर फूलों की घाटी है जिसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है.
#Chamoli #WorldHeritageSite #ValleyOfFlowers