उत्तराखंड में 3 IAS और 1 PCS अधिकारी के विभाग में फेरबदल किया गया है. गढ़वाल कमिश्नर को चारधाम देवीस्थानम बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार समुच कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. बृजेश संत को निदेशक युवा कल्याण के प्रभार से हटाया गया है.
#ChardhamDevasthanamAct #ChardhamShrine #garhwalcommissioner