IPL 2020 के इस सीजन में बहुत कुछ खास होने वाला है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच तो खेला जाएगा ही. इसके अलावा इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी नही होगी. आईपीएल प्रयोग के तौर पर इस बार शनिवार रविवार को दो खेले जाने वाले मैच को हटा दिया है. जिससे ये एक हफ्ता और आगे बढ़ गया है. और क्या है खास देखें ये पूरी रिपोर्ट.
#IPL2020 #DoubleHeadersMatch #ConcussionPlayer