दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल कैबिनेट किसी नए चेहरे के आने की उम्मीद नहीं है मीडिया के सूत्रों से पता चला है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले चेहरों को ही तरजीह दी है. यानि की अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में जो मंत्री थे वो इस बार भी उसी पदों पर बरकरार रहेंगे. मीडिया के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. आपको बता दें कि आगामी 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.