छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का 1 जवान शहीद हो गया जबकि 1 जख्मी हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोबरा कमांडो और नक्सलियों के बीच करीब 15 से 20 मिनट मुठभेड़ चली. नक्सलियों की खबर मिलने पर जवान सर्चिंग पर निकले थे जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई.
#CobraCommandos #NaxalitesEncounter #ChhattisgarhSukama