लुधियाना में नशे के कारोबार में फंसा पंजाब पुलिस के हवालदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्दी की आड़ में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हवलदार के साथ पुलिस ने 2 और तस्करों के पास से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए. STF की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए हीरोइन संग कई ड्रग्स को भारी मात्रा में बरामद किए है.
#PunjabPolice #DrugsSmuggling #ConstableDealer