India में 23000 से ज्यादा Corona संक्रमित, 700 से अधिक की मौत

Webdunia 2020-04-24

Views 6

देश में शुक्रवार को कोविड​​-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 1 मरीज विदेश चला गया था।

हालांकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 23,502 पुष्ट मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।

मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार शाम से अब तक कुल 32 मौतें हुई हैं जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र, 9 गुजरात, 3 उत्तरप्रदेश और 2-2 मौतें दिल्ली, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में हुई हैं। 718 मौतों में से 283 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 112 मौतें हुई हैं जबकि मध्यप्रदेश में 83, दिल्ली में 50, राजस्थान और आंध्रप्रदेश में 27-27 मौतें हुई हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS