अब भारत जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों में जुट गया है. मामले को लेकर दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हो रही है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी आने के बावजूद इसके खात्मे के बारे में अभी भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी. बीबीसी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसुस ने कहा, यह महामारी अभी भी किसी भी दिशा में बढ़ सकती है.