जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल 9 फरवरी को आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया. गोलीबारी मेंधार सेक्टर की नियंत्रण रेखा के पास की गई. बता दें, पिछले कई दिनों से पाकिस्तान मेंधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि भारतीय सेना लगातार इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
#JammuKashmir #IndianArmy #Terrorist