अयोध्या में राम मंदिर की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने ट्रस्ट बनाया है. पीएम मोदी ने बुधवार को संसद में इसका ऐलान किया. ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य शामिल होंगे. ट्रस्ट को केंद्र की ओर से 1 रुपया का नकद दान भी मिला जो ट्रस्ट का पहला दान है.
#RamMandirTrust #AyodhyaRamTemple #1RupeeDonation