CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध के बीच आजमगढ़ में भी मुस्मिल महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. मंगलवार रात से ही आजमगढ़ के बिलैरिया गंज थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क में सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन करने जुटी. जिसके बाद कई थानों की पुलिसबस मौके पर मौजूद रही.
#CAANRCProtest #Ajamgarh #UttarPardesh