लोकसभा में कांग्रेस सांसद द्वारा डॉ. हर्षवर्धन के साथ की गई बदसलूकी पर राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि हमारे सांसद ने मारपीट नहीं की है. हमारे सांसद टैगोर से मारपीट की गई. हमने स्पीकर से इस बात की शिकायत की है. बता दें, लोकसभा में राहुल गांधी के एक बयान के जवाब में कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार के मंत्री पर हमला किया था.
#DrHarshVardhanAttacked #CongressMPTagore #RahulGandhi