यह वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का है.ट्रेन जैसे ही चलनी शुरू होते ही एक युवक ने शुरू किया जानलेवा स्टंट, देखिेए कैसे यह युवक दोनो पैर समेत पूरे शरीर को ट्रेन से बाहर निकालकर ऐसे घसीटते हुए जा रहा है जैसे वो किसी हादसे का शिकार हुआ हो... लेकिन ऐसा बिल्कुल नही था. वहीं जब पुलिस पुलिस इसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि ये घाटकोपर इलाके का रहने वाला है और जान बूझकर मजे लेने के लिए स्टंट कर रहा था... ये स्टंट का वीडियो 8 फरवरी की सुबह 11 बजे के करीब का है.