भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी वन डे मैच भी भारत हार गया. तीन मैचों की सीरीज में एक भी मैच ऐसा नहीं था, जिसमें भारत ने दम लगाकर संघर्ष किया हो और टीम इंडिया को जीत मिली हो. आखिरी वन डे में भी न्यूजीलैंड ने भारत को पांच बजे से शिकस्त दी. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ हो गया है. तीसरे मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक भी लगाया और उनके साथ ही श्रेयस ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन इन दोनों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया.