यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट का गठन हो चुका है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद से अयोध्या वासी अब राम मंदिर निर्माण को लेकर खासे उत्सुक है. तो वहीं अयोध्या नगरी में श्रीराम के भक्तों के अदंर भगवान राम की अपार भक्ति देखी जा सकती है. देखें अयोध्या से भगवान राम पर स्पेशल शो.
#AyodhyaRamMandir #SriRamJanmabhoomiTeerthKshetra #LordRamSpecial