दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती की जा रही है. एग्जिट पोल ने AAP के लिए स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की है लेकिन असली परिणाम अभी भी सस्पेंस बनाने में कायम है. आप की लगातार बढ़त को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर आप सरकार बनते दिख रही है. लाइव अपडेट के लिए देखते रहें न्यूज स्टेट.
#DelhiAssemblyElectionResults2020 #AAP #BJP #CONG