शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर है. शाहीन बाग से जुड़ी दिल्ली- नोएडा की सड़क बंद होने के चलते कोर्ट में सड़क को खुलवाने के चलते याचिका दायर की गई है. धरना प्रदर्शन को खत्म करने को लेकर कोर्ट सुनवाई करेगी. याचिका में मांग की गई है की शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए.
#ShaheenBagh #SupremeCourt #CAAProtest