कोलकाता में CAA के समर्थन में होने वाली बीजेपी की रैली को पुलिस ने इजाजत नहीं दी. पुलिस ने बीजेपी को रैली करने से रोक दिया है. कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सियासत लगातार गर्माती जा रही है. और जैसे ही पुलिस ने बीजेपी को रैली के लिए इजाजत नहीं दी इसके बाद बीजेपी के नेता भड़क गए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
#CAARallyInBengal #PoliceStopped #KailashVijayvargiyaArrested