केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ हुई बदसलूकी पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि राहुल के इशारे पर सदन में डंडा चला रहे हैं कांग्रेसी सांसद. मंत्री तक आना खंडनीय है. हम स्पीकर साहब से मांग करते है ऐसे बर्ताव पर उनपर एक्शन हो.
#MinisterPrahladJoshiStatement #RahulGandhi #DrHarshVardhanAttacked