केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शाहीन बाग में न्यूज नेशन की टीम पर हुए हमले की निंदा की. मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उसकी स्वतंत्रता और उसकी प्रकिया पर कोई हमला करता है ये निंदनीय है. शाहीन बाग की सच्चाई को लाने वाले का विरोध था यह हमला.
#ShaheenBagh #NityanandRaiInterview #NewsNationAttaked