वित्त मंत्री ने बजट के बाद कहा, हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों के हाथों में पैसा रहे. इसीलिए हमने मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास का टैक्स कम किया. हमने इस साल नई स्कीम के साथ छूट देने का प्रावधान किया. भारत में पर्सनल इनकम टैक्स को काफी सिंपल बना दिया गया है और कम किया गया है.
#Budget2020 #NirmalaSitharamanSpeech #PressConference