शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल जाने वाले रास्तों पर दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. पंजाब से आए सिखों के जत्थे को महारानी बाग के पास रोका गया है. शाहीन बाग के सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती कड़ी कर दी गई है.
#ShaheenBaghProtest #PunjabSikhs #ParaMilitaryForces