देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे JNU छात्र शरजील इमाम के समर्थन में मुंबई के आजाद मैदान में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मुंबई पुलिस मे उर्वशी चूड़ावाला समेत 50 लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने LGBTQ समुदाय में शरजील के समर्थन में नारे लगाए थे.
#SharjeelImamSupporters #FIR #UrvashiChoodawala