आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तानी सेना को भारतीय जवान करारा जवाब दे रहे हैं. भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर की नीलम घाटी के गुरेज सेक्टर में चल रहे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. अखनूर में संघर्ष विराम की ऐसी ही एक घटना में जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो जवानों को भी मार गिराया था. रविवार को भी पाकिस्तान ने नौशेरा घाटी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया.