दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रामलीला मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी रैली होने जा रही है. बीजेपी इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि लाखों लागों के आने के चलते जगह-जगह प्रोजेक्टर के तहत भाषण दिखाया जाएगा. रामलीला मैदान से लेकर राजघाट तक जगह-जगह प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे. तो वहीं पीएम की सुरक्षा के लिए भी कड़े बंदोबस्त किए गए है. तो वहीं जिस मंच से पीएम मोदी भाषण देंगे उसे विदेशी फूलों से सजाया गया है.