यूपी की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में सौ से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन किसी को भी छोड़ने के मूड में नहीं है. पुलिस ने हिंसा के दौरान आगजनी व पत्थरबाजी करने वाले 112 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जिनकी प्रशासन ने उनके नाम सहित तस्वीरें जारी कर दी है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले इन 112 उपद्रवियों की संपत्तियों को कब्जे में लिया जाएगा जिससे नुकसान की भरपाई की जाएगी.