चीन में फैले कोरोना वायरस की दहशत अब भारत में भी दिखाई दे रही है. चीन में अबतक इस जानलेवा वायरस से 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं चीन में फंसे भारतीयों को भी आर्मी और डॉक्टर्स की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए 323 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा है.
#Coronavirus #RescueOperations #IndiansRescueFromChina