महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackerey) आज सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 36 नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackerey) भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और बताया जा रहा है कि उन्हें उच्च शिक्षा मंत्रालय (Higher Education) का प्रभार दिया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर, एनसीपी (NCP) से अजीत पवार (Ajit Pawar) भी मंत्री पद की शपथ लेंगे और उन्हें डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाया जा सकता है. उद्धव ठाकरे के कैबिनेट विस्तार में आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के इन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है: