यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार में अपराध का ग्राफ गिरा है. सीएम ने आकंड़ो के जरिए ये साफ कर दिया कि हत्या, रेप और डकैती जैसी घटनाओं में 2016 से 2019 के बीच काफी कमी आई है. लेकिन विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है. कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. तो वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरा.