महानायक अमिताभ बच्चन (77) को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया. अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने कहा कि मैं जनता के स्नेह और प्रोत्साहन की वजह से यहां तक पहुंचा. अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में संदेह उठा और धृष्टता के लिए क्षमा चाहता हूं. क्या यह संकेत है कि भाईसाब आपने बहुत काम कर लिया, अब रुक जाओ. लेकिन, अभी भी बहुत काम बाकी है और इसलिए स्थिति स्पष्ट कर दीजिए.अमिताभ के साथ पत्नी जया और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे.