नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में आज पीएम मोदी की धन्यवाद रैली का आयोजित की गई है. इस रैली का आयोजन दिल्ली की 1, 734 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए किया गया है. इस रैली के जरिए बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए दिल्ली में आज कई जगह ट्रैफिक रुट का डाईवर्जन किया गया है.