नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में उग्र विरोध हो रहा है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हिंसा भड़कने के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी प्रदर्शन तेज हो गया है. नागरिकता बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच में पुलिस के 4 जवान फंस गए जिन्होंने करीब 100 से ज्यादा पुलिस जवानों पर पत्थर मारे. सुरक्षा के लिए पुलिस को लाठी से प्रदर्शनकारियों को मारना पड़ा जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका.