नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हिंसा भड़की. इस हिंसा को भड़काने में कई संगठनों का हाथ है ऐसी खबर आ रही है. लखनऊ में हिंसा फैलाने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी अशफाक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने नदीम और वसीम नाम के युवकों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूरे देश में हिंसा भड़काने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नाम के संगठन का हाथ है. यह संगठन सिमी का लघु रूप है. अन्य जिलों में पुलिस ने जो गिरफ्तारियां की हैं उनमें से कई उपद्रवी इस संगठन से जुड़े रहे हैं.