नागरिकता कानून को लेकर जामिया हिंसा की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील की है कि छात्र किसी के बहकावे में ना आएं. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि 100 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. बीती रात दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जामिया के छात्रों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.