साल के अंत में दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से सनक गया है. अमेरिका ने किम जोंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया की सैटेलाइट से ली गई कुछ तस्वीरें जारी की है जो बताती है सनकी किम जोंग जल्द ही दुनिया को एक खतरनाक तोहफा देने वाला है. किम जोंग उन की नजर अमेरिका के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन पर टिकी हुई है. तो वहीं किम की सनक से जापान में डर का माहौल बन गया है. एक तरफ जहां किम जोंग पर कंगाली छाई हुई है तो दूसरी ओर तानाशाह को अमेरिका पर मिसाइल दागने की सनक है.