दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मेरी बात नही माननी तो महात्मा गांधी की बात जरूर मानें. पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का कहना था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए, तो उनका स्वागत है. महात्मा गांधी को लेकर ये लोग जो बात करते हैं, और आज भी गांधी सरनेम का फायदा उठाने की बात करते है.