नागरिकता संधोधन बिल का विरोध कर रहे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार की दलील में कोई दम नही है. सिर्फ इस मुल्क को मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है. बिल में इस्लाम का मुल्क से कोई ताल्लुक नही है, जबकि ये झूठ है. मजहब के नाम पर कानून बना रहे है. देश की जनता आज ही होशमंद है.