भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में दम दिखाया है. भारत की ताकत देख हर कोई गौरवांवित महसूस कर रहा है. सेना ने अमेरिका से मिले एम-777 होवित्जर तोपों के जरिए सटीक निशाने को भेदा है. यह परीक्षण सोमवार को किया गया, जिसका वीडियो सेना ने आज जारी किया है. अमेरिका से मिलीं एम-777 होवित्जर तोपों के जरिए एक्सकैलिबर गाइडेड गोले-बारूद निशाने को बेहद सटीक तरीके से भेदा है. सेना के इस परीक्षण में इन खास बमों ने कंक्रीट की दीवारों में 8 से 10 इंच तक छेद कर दिया. ऐसे में जब इन्हें दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा, तो आम नागरिकों की जान को खतरा कम होगा. पाकिस्तान के नापाक हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की शक्ति में इजाफा हुआ है. पाकिस्तान की अब खैर नहीं.