मध्य प्रदेश के विकास मंत्री इमरती देवी उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जब उन्होंने स्टेज तोड़ डांस किया. मुझको राणा जी माफ करना पर जैसे ही उन्होंने डांस किया वैसे ही वो सोशल साइट्स पर छा गई. देखें 'खबरी चाची' में मंत्री साहिबा का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस और प्याज कैसे बंद हुआ तिजोरी में.