देश भर में प्याज की कीमतें (Onion Prices) उछाल पर हैं. कई शहरों में कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं. प्याज की महंगाई (Onion Inflation) को लेकर सड़क से लेकर संसद (Parliament) तक संग्राम मचा हुआ है. यहां तक कि संसद में इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बयान तक देना पड़ा. उनके बयान के बाद से टि्वटर पर #OnionPrice ट्रेंड कर रहा है. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था, व्यक्तिगत तौर पर प्याज की महंगाई का उनपर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनका परिवार प्याज-लहसुन नहीं खाता है.