INX मीडिया केस में पी. चिदंबरम को राहत मिलने पर बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बातचीत के दौरान कहा कि पी.चिदंबरम 100 दिन जेल में रहे. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के साथ चेतावनी भी दी है उन्हें बचकर रहने की. साथ देश छोड़कर जाने की भी अनुमति नहीं मिली है. तिहाड़ जेल फिर से जाएंगे पी. चिदंबरम.